मारुति अपने CNG पोर्टफोलियो को तेजी से बढ़ा रही है। वो अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो और लग्जरी SUV XL6 का CNG मॉडल लॉन्च कर चुकी है।

इस लिस्ट में अब कंपनी की ग्रैंड विटारा का नाम भी शामिल होने जा रहा है।

मारुति की ग्रैंड विटारा की डिमांड पीक पर है। मारुति ने इसे ऑफिशियली 26 सितंबर को लॉन्च किया था।

अक्टूबर तक इसकी 60 हजार से ज्यादा बुकिंग पेंडिंग थीं। कंपनी ने सितंबर में इसकी लगभग 4,800 यूनिट बेची थीं।

ऐसे में आप भी मारुति की ग्रैंड विटारा खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इसकी वेटिंग को भी ध्यान में रखना होगा।

आपको इसकी डिलीवरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

मारुति ग्रैंड विटारा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपए से लेकर 19.65 लाख रुपए तक है।

मारुति सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर हाइराइडर और ग्रैंड विटारा को तैयार किया है। हाइराइडर की तरह ग्रैंड विटारा का माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन दिया है।

यह 1462cc K15 इंजन है जो 6,000 RPM पर लगभग 100 bhp पावर और 4400 RPM पर 135 Nm टॉर्क जनरेट करता है।