NABARD Development Assistant Recruitment 2022 – फॉर्म स्टार्ट – 15 सितम्बर से लास्ट डेट अप्लाई – 10 ओक्टुम्बर तक।

पोस्ट नाम: नाबार्ड डेवलपमेंट असिस्टेंट ऑनलाइन फॉर्म 2022 पोस्ट डेट: 09 – सितम्बर – 2022 लेटेस्ट अपडेट: 15-सितम्बर -2022 टोटल पद – 177

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट ने भर्ती प्रक्रिया को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमे रिक्रूटमेंट ऑफ़ डेवलपमेंट असिस्टेंट ,डेवलपमेंट असिस्टेंट हिंदी के लिए भर्ती निकाली है

जो स्टूडेंट्स इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते है और इसके लिए NABARD Development Assistant Recruitment 2022 की पूरी डिटेल्स , योग्यता ,उम्र सीमा ,परीक्षा शुल्क आदि की जानकारी

परीक्षा शुल्क – NABARD Development Assistant Recruitment 2022 सामान्य श्रेणी के अभ्यार्थी हेतु आवेदन शुल्क – 450 रूपये SC / ST स्टूडेंट्स के लिए आवेदन शुल्क – 50 रूपये

पेमेंट मोड – यह भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा।

उम्र सीमा (as on 01-सितम्बर -2022) कम से कम – 21 वर्ष अधिकतम – 35 वर्ष आरक्षित वर्ग को आयु में छूट नियमों के अनुसार दी जाएगी।

सैलरी – NABARD Development Assistant Recruitment 2022 32000 रूपये सरकारी सैलरी भुगतान नियम के अनुसार।

– वह भारत का नागरिक होना चाहिए। – मान्यता प्राप्त संस्था से ग्रेजुएशन वो भी कम से कम 50 परसेंट के सात होनी चाहिए। – इसके आलावा आरक्षित वर्ग को नियम अनुसार मिनिमम मार्क्स में छूट दी गई है।