क्या आप भी अपने आप को एक सफल रेडिओ जॉकी के रूप में देखना चाहते है

RADIO JOCKEY एक ऐसी जॉब होती जिसकी चमक और ख्याति आज कल के युवाओं को अपनी और आकर्षित करती है।

रेडिओ जॉकी को कितनी सैलरी मिलती है और क्या उसके लिए पढ़ाई करनी होती है और क्या उसको काम करना होता है।

रेडिओ पर संचालित होने वाले सभी प्रोग्रामो का संचालन रेडिओ जॉकी के द्वारा ही किया जाता है

रेडिओ जॉकी के लिए सबसे पहले आपकी आवाज ऐसी होनी चाहिए जो लोगो पसंद आये

Radio jockey के लिए कोर्स

डिप्लोमा इन रेडियो प्रोग्रामिंग और मैनेजमेंट DRPM ,सर्टिफिकेट इन रेडियो जॉकी जिन्हे आप 12वी क्लास के बाद भी कर सकते है

रेडिओ में इंटर्नशिप के तोर पे ही ज्वाइन करे क्युकी आपको डाइरेक्ट RJ की पोस्ट नहीं मिलेगी लेकिन इंटर्नशिप के बाद मिल सकती है।

रेडिओ जॉकी का सबसे अहम काम होता है रेडिओ पे होने वाले सभी प्रोग्रामो को होस्ट करना इसलिए रेडियो जॉकी की आवाज बहोत इम्पोर्टेन्ट होती है

रेडिओ जॉकी की सैलरी उसके वर्क एक्सपीरियन्स के आधार पर ग्रोथ होती है जैसे अगर आपमें अच्छी स्किल्स है