इंडिया का रेलवे नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क्स में से एक है।

Fill in some text

इंडियन रेलवे इंडिया का सबसे बड़ा Recruiter भी है जो लाखों जॉब्स अनाउंस करता है ।

इंडियन रेलवे में 10वीं पास, 12वीं पास, ग्रेजुएट सभी के लिए ढेर सारी ऑपर्च्युनिटी होती है तो रेलवे की जॉब सिक्योर और स्टेबल होती है इसमें सैलरी पैकेज भी अच्छी होती है।

इंडियन रेलवे भर्ती के प्रोसेस के बारे में समझने से पहले आपको ये पता होना चाहिए की भारतीय रेलवे को दो कैडर्स में बाटा गया है।

इंडियन रेलवे Traffic Service, Account Service, Personal Service जैसी पोस्ट के लिए आपको upsc civil service exam पास करना होता है।

ग्रुप A की अन्य पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास रिलीवेंट पोस्ट के अनुसार बैचलर डिग्री होनी चाहिए जिसमे इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री, MBBS की डिग्री आदि।

ग्रूप C की टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पोस्ट में भर्ती के लिए पूरी जिम्मेदारी RRB की होती है।

ग्रुप D की भर्ती के लिए RRC एग्जाम आयोजित करती है।

अंडर ग्रेजुएट पोस्ट में Junior Clerk Cum Typist, Accounts Clerk Cum Typist, Junior Time Keeper, Trains Clerk, Commercial Cum Ticket Clerk जैसी पोस्ट आती है।