इंडियन रेलवे में 10वीं पास, 12वीं पास, ग्रेजुएट सभी के लिए ढेर सारी ऑपर्च्युनिटी होती है तो रेलवे की जॉब सिक्योर और स्टेबल होती है इसमें सैलरी पैकेज भी अच्छी होती है।
ग्रुप A की अन्य पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास रिलीवेंट पोस्ट के अनुसार बैचलर डिग्री होनी चाहिए जिसमे इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री, MBBS की डिग्री आदि।
अंडर ग्रेजुएट पोस्ट में Junior Clerk Cum Typist, Accounts Clerk Cum Typist, Junior Time Keeper, Trains Clerk, Commercial Cum Ticket Clerk जैसी पोस्ट आती है।