पुलिस में कई तरह कि जॉब्स होती हैं।

पुलिस  कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर(SUB INSPECTOR), डीएसपी(DSP), एसपी (SP) एक अच्छा विकल्प है।

किसी भी एग्जाम को qualify karne के लिए आपकी तैयारी syllabus के आधार  पर होनी चाहिए ।

एग्जाम कोई भी हो उसमें आपसे रीजनिंग,मैथ्स और general knowledge से question आते हैं।

राज्य और राष्ट्रीय लेवल पर कई एग्जाम भी होती है जिसके जरिए भी आप राजस्थान पुलिस में जा सकते है जैसे SSC, UPSC, SI आदि।

अगर आपको SP, DSP,SI के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री चाहिए होती है इसमें भी आपका stream कोई भी हो आप graduation के बाद फॉर्म भर सकते हैं ।

salary हर पोस्ट के लिए salary अलग अलग मिलती है ओर यह state wise अलग भी हो सकती है ।

कॉन्स्टेबल का वेतन राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित वेतनमान के अनुशार 2400 ग्रेड पे।

वही DSP कि salary 55,000 से अधिक होती है।