यह पोस्ट राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (आर.ए.एस ) के अंदर मिलने वाली सबसे बड़ी पोस्ट होती है।

उपखण्ड अधिकारी द्वारा प्रशासन से सबंधित सभी कार्य पुरे किये जाते है।

S.D.M उपखण्ड अधिकारी सलेक्शन प्रोसेस

सबसे पहले तो इस एग्जाम के आपका किसी भी सब्जेक्ट के सात आपकी ग्रैजुएशन होना जरुरी है

इस एग्जाम में बैठने के लिए आपकी मिनिमम उम्र 21 वर्ष और अदिक्तम 40 वर्ष है

सामान्य स्टूडेंट के लिए न्यूनतम 21 और अदिक्तम 40 है

बीसी स्टूडेंट के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अदिक्तम 45 वर्ष है।

उपखण्ड अधिकारी Sub-Divisional Magistrate के एग्जाम के लिए अप्लाई करने के लिए कोई मिनिमम मार्क्स नहीं है

साक्षात्कार आर ए एस एग्जाम की लास्ट स्टेज होती है इसके लिए 100 मार्क्स होते है

SDM KI TAIYARI KAISE KARE ?