VFX एनीमेशन का ही एक प्रकार है इसका फुल फॉर्म Visual Effects जिसका उपयोग स्पेशल इफेक्ट डालने के लिए किया जाता है ।

एनिमेशन का उपयोग होता है एक पूरी मूवी या कार्टून बनाने में जबकि VFX का इस्तेमाल मूवी के कुछ क्लिप्स में स्पेशल इफेक्ट बनाने के लिए किया जाता है जो की रीयल लाइफ में करना संभव नहीं होता है ।

VFX के जरिए कई काल्पनिक सीन बनाए जाते है जो असल दुनिया से बिलकुल ही अलग होता है।

जितने भी कार्टून जैसे लिटिल कृष्ण, छोटा भीम, बाल गणेश जिसे आप टेलीविजन पर देखते है वो सभी एनीमेशन की सहायता से बनाए जाते है ।

एनीमेशन एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिससे कोई भी ऐसा कैरेक्टर या इमेजऑब्जेक्ट जो वास्तव में हील नही सकता हो उसे मूवमेंट करता या बोलता हुआ दिखाया जाता है

एनीमेशन को बनाने के लिए बहुत सी अलग अलग प्रतिक्रिया वालो इमेज का उपयोग किया जाता है और इन्हें तेज गति से चलाया जाता है

VFX और एनीमेशन बनाने के लिए कंप्यूटर में बड़े सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है

VFX का उपयोग ज्यादातर फिल्मों में किया जाता है जहां पर असली शूटिंग फुटेज के साथ VFX क्रिएट किए जाते है और क्रिएट किए गए VFX को एक साथ जोड़ा जाता है

शूटिंग के द्वारा ग्रीन और ब्लू परदे का उपयोग पीछे किया जाता है और बाद में जिससे बैकग्राउंड को हटा कर वहा अपनी VFX क्लिप ऐड कर क्लिप में इफेक्ट डालें जाते हैं ।