एनिमेशन का उपयोग होता है एक पूरी मूवी या कार्टून बनाने में जबकि VFX का इस्तेमाल मूवी के कुछ क्लिप्स में स्पेशल इफेक्ट बनाने के लिए किया जाता है जो की रीयल लाइफ में करना संभव नहीं होता है ।
शूटिंग के द्वारा ग्रीन और ब्लू परदे का उपयोग पीछे किया जाता है और बाद में जिससे बैकग्राउंड को हटा कर वहा अपनी VFX क्लिप ऐड कर क्लिप में इफेक्ट डालें जाते हैं ।